पेट्रोल-डीजल के अलावा क्या कारें हवा से नहीं चल सकतीं? यह सवाल आपके मन में भी होगा। नैनो ने कार का सफर सस्ता कर दिया। अब ऑटोमोबाइल उद्योग के सूत्रों की माने तो कंपनी मिनी कैट कार लेकर आ रही है, जो कंप्रेस्ड हवा से चलेगी।
हवा के दबाव से पिस्टन घूमेंगे और कार 105 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। आपको प्रति किलोमीटर 30 पैसे से भी कम खर्च करना होगा। इस छह सीटर कार की कीमत 17 लाख रुपए तक हो सकती है। वैसे टाटा ऑटोमोबाइल्स ने आधिकारिक रूप से इस कार के बारे में कुछ नहीं कहा है।
पहली पूरी इलेक्ट्रिक कार
कार बनाने वाली जापान की दिग्गज कंपनी निसान ने पूरी तरह से बिजली से चलने वाली कार ‘निसान लीफ’ बनाई है। अब तक बाजार में आईं इलेक्ट्रिक कारों में इंजन स्टार्ट करने या ज्यादा रफ्तार के लिए पेट्रोल का सहारा लिया जाता रहा है। पांच लोगों को बिठाने वाली निसान की कार चलेगी आगे लगी इलेक्ट्रिक मोटर से।
24 किलोवाट की बैटरी इस मोटर को बिजली देगी। बैटरी के चार्ज होने में आठ घंटे लगते हैं। इसके बाद कार बिना रुके 160 किलोमीटर का सफर तय कर सकेगी। कंपनी ने आठ साल या 1.60 लाख किलोमीटर तक के लिए बैटरी की गारंटी दी है। यह कार एक लीटर पेट्रोल की कीमत में 42 किलोमीटर चलेगी।
इलेक्ट्रिक बाइक
कारों के बाद बिजली से चलने की बारी बाइक की है। जर्मन कंपनी ब्राम्मो की नई इनर्शिया प्लस में लीथियम-आयन बैटरी लगी है। बस, चार्ज कीजिए और दौड़िए 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से। शहरी आवाजाही के हिसाब से यह कुछ कम नहीं। यह बाइक एक बार की चार्जिग पर 128 किलोमीटर तक दौड़ सकती है, यानी आप इस पर घर, दफ्तर और बाहर के सारे काम बिना ईंधन भरवाए आराम से कर सकेंगे। कीमत इसकी जरूर कुछ ज्यादा है, करीब पांच लाख रुपए dainik Bhaskar
हवा के दबाव से पिस्टन घूमेंगे और कार 105 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। आपको प्रति किलोमीटर 30 पैसे से भी कम खर्च करना होगा। इस छह सीटर कार की कीमत 17 लाख रुपए तक हो सकती है। वैसे टाटा ऑटोमोबाइल्स ने आधिकारिक रूप से इस कार के बारे में कुछ नहीं कहा है।
पहली पूरी इलेक्ट्रिक कार
कार बनाने वाली जापान की दिग्गज कंपनी निसान ने पूरी तरह से बिजली से चलने वाली कार ‘निसान लीफ’ बनाई है। अब तक बाजार में आईं इलेक्ट्रिक कारों में इंजन स्टार्ट करने या ज्यादा रफ्तार के लिए पेट्रोल का सहारा लिया जाता रहा है। पांच लोगों को बिठाने वाली निसान की कार चलेगी आगे लगी इलेक्ट्रिक मोटर से।
24 किलोवाट की बैटरी इस मोटर को बिजली देगी। बैटरी के चार्ज होने में आठ घंटे लगते हैं। इसके बाद कार बिना रुके 160 किलोमीटर का सफर तय कर सकेगी। कंपनी ने आठ साल या 1.60 लाख किलोमीटर तक के लिए बैटरी की गारंटी दी है। यह कार एक लीटर पेट्रोल की कीमत में 42 किलोमीटर चलेगी।
इलेक्ट्रिक बाइक
कारों के बाद बिजली से चलने की बारी बाइक की है। जर्मन कंपनी ब्राम्मो की नई इनर्शिया प्लस में लीथियम-आयन बैटरी लगी है। बस, चार्ज कीजिए और दौड़िए 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से। शहरी आवाजाही के हिसाब से यह कुछ कम नहीं। यह बाइक एक बार की चार्जिग पर 128 किलोमीटर तक दौड़ सकती है, यानी आप इस पर घर, दफ्तर और बाहर के सारे काम बिना ईंधन भरवाए आराम से कर सकेंगे। कीमत इसकी जरूर कुछ ज्यादा है, करीब पांच लाख रुपए dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment