बोफोर्स तोप की खरीद के लिए हुए सौदे में बड़ी रकम बतौर रिश्वत दी गई थी। यह खुलासा इनकम टैक्स अपीलीय ट्राइब्यूनल ने किया है। ट्राइब्यूनल के मुताबिक इटली के कारोबारी ओत्तावियो क्वात्रोकी और विन चड्ढा को भारत से 155 एमएम फील्ड हॉवित्जर बंदूकों का सौदा करवाने के लिए सन् 1987 में मेसर्स एबी बोफर्स कंपनी की ओर से 1500 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली थी।
ट्राइब्यूनल के मुताबिक,क्वात्रोकी और चड्ढा को घूस देने के कारण भारत को इस सौदे में में 242.62 मिलियन स्वीडिश क्रोनर्स का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ा। घूस की रकम क्वात्रोकी और उनकी पत्नी मारिया की कंपनी कोलबार इन्वेस्टमेंट लिमिटेड इंक और मेसर्स वेटलसेन ओवरसीज के अकाउंट में जमा कराई गई थी।
dainik bhaskar
No comments:
Post a Comment