रहमान ऑस्कर में नामांकित
संगीतकार एआर रहमान एक बार फिर इतिहास रचने के एक कदम और नज़दीक पहुंच गए हैं. उन्हें ऑस्कर में दूसरी बार नामांकित किया गया है.
इस बार उन्हें नामांकन मिला है डैनी बॉयल की फ़िल्म 127 आवर्स के लिए.
रहमान को ओरिजिनल स्कोर और फ़िल्म के गाने 'इफ़ आई राइज़' के लिए ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नामांकित किया गया है.
ओरिजिनल स्कोर में रहमान के अलावा चार और संगीतकार मैदान में है, जबकि ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में रहमान का मुकाबला तीन और प्रतिस्पर्धियों से है. 27 फ़रवरी को इन पुरस्कारों का ऐलान किया जाएगा.
इससे पहले 127 आवर्स के लिए ही रहमान को गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों के लिए भी नामांकन मिला था, लेकिन वो ये पुरस्कार पाने से चूक गए थे.
साल 2008 में डैनी बॉयल की ही फ़िल्म स्लमडॉग मिलेनियर के लिए एआर रहमान को दो ऑस्कर मिल चुके हैं. उन्हें इसी फ़िल्म में बेहतरीन संगीत के लिए गोल्डन ग्लोब और ग्रैमी जैसे प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं. फ़िल्म के गाने 'जय हो' ने तो भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में धूम मचा दी थी
No comments:
Post a Comment