पद्म पुरस्कारों की घोषणा
भारत सरकार ने विप्रो प्रमुख अजीम प्रेमजी और पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ब्रजेश मिश्र को पद्म विभूषण दिया है जबकि शशि कपूर, खय्याम और वहीदा रहमान को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा.
पद्म विभूषण देश में भारत रत्न के बाद सबसे बड़े अवार्ड माने जाते हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में दिए जाते हैं.
पद्मश्री पाने वालों में फ़िल्म और खेल से कई लोगों के नाम हैं. क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण, वेटलिफ्टर कुंजरानी देवी, पहलवान सुशील कुमार, शूटर गगन नारंग और डिस्कस थ्रोअर कृष्णा पुनिया को पद्मश्री मिलेगा.
फ़िल्मी दुनिया से तब्बू, काजोल, इरफ़ान खान और संगीत की दुनिया से उषा उत्थुप और निर्गुण गाने वाले प्रह्ललाद सिंह टिपान्या को पद्मश्री देने की घोषणा की गई है.
पद्म विभूषण पाने वालों में कला के क्षेत्र से कपिला वात्सयायन, व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में अजीम प्रेमजी और सिविल सेवा में ब्रजेश मिश्र का नाम प्रमुख है.
इसके अलावा फोटोग्राफी में होमी व्यारावाला और जन मामलों में योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया का नाम भी है.
साहित्य में डा सीताकांत महापात्र और सिनेमा में ए नागेश्वर राव को पद्म विभूषण दिया जाएगा.
पद्मभूषण पाने वालों में सिविल सेवा के श्याम शरण भी हैं जो देश के विदेश सचिव भी रह चुके हैं और भारत-अमरीका परमाणु सौदे में वो मुख्य वार्ताकार की भूमिका निभा चुके हैं.
शिक्षा के क्षेत्र में अमरीका के ग्रैनविले ऑस्टिन को पद्मश्री दिया गया है जबकि भारत के शिक्षाविद् कृष्ण कुमार को भी पद्मश्री दिया जाएगा.
ग्रैनविले ऑस्टिन की भारतीय संविधान पर लिखी गई किताब कॉलेजों में पढ़ाई जाती है. bbc hindi
No comments:
Post a Comment