Monday, January 3, 2011

लंदन के बाद दुनिया का दूसरा शहर होगा अमृतशर


नए साल में अमृतसर को तेज और धुएं से मुक्त परिवहन प्रणाली का तोहफा मिलेगा। शहर में जनवरी 2011 से कुल 24 किलोमीटर के ट्रैक पर पॉड चलाए जाने की योजना है। केबल कार जैसे ये पॉड बैटरी से चलते हैं और अब तक केवल लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर ही इनका इस्तेमाल हो रहा है।

एक पॉड में 5 से 8 लोग बैठ सकते हैं। उम्मीद है कि शुरुआती सात किलोमीटर का काम नए साल में पूरा हो जाएगा। हालांकि 325 करोड़ रुपए की पूरी योजना 2012 में ही पूरी हो पाएगी। इसके तहत 200 पॉड चलाने का इरादा है। इसके लिए जमीन से बीस फीट ऊपर खंबे खड़े कर ट्रैक बनाना होगा।

इसके सात स्टेशन होंगे और एक से दूसरे स्टेशन पहुंचने में 5 से 8 मिनट लगेंगे। पॉड की अधिकतम रफ्तार 30 किमी प्रति घंटा होगी। फेयरवुड इंडिया व ब्रिटेन की एटीएस कंपनी इस योजना को अमल में लाएंगी। पूरी तरह स्वचालित टिकट प्रणाली वाले पॉड्स में विकलांगों को व्हीलचेयर सहित ले जाने की सुविधा भी होगी

Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment