Monday, January 3, 2011

टूट सकता है जमीन पर सबसे तेज रफ्तार का रिकॉर्ड


सड़कों पर लगातार बढ़ती भीड़-भाड़ से निजात पाने का सबसे अच्छा तरीका होगा कि उड़कर मंजिल तक पहुंच जाएं। किफायती गाड़ी चाहिए तो हाइब्रिड कार के रूप में प्रदूषण मुक्त सफर का विकल्प भी है।

टूट सकता है जमीन पर सबसे तेज रफ्तार का रिकॉर्ड

ब्रिटिश वैज्ञानिक और इंजीनियर जमीन पर 1000 मील प्रति घंटा (1610 किमी/घंटा) की रफ्तार का बैरियर तोड़ने पर काम कर रहे हैं। चीफ एयरोडायनामिसिस्ट रॉन आयर्स, प्रोजेक्ट डायरेक्टर रिचर्ड नोबेल और रॉयल एयरफोर्स के पूर्व पायलट विंग कमांडर एंडी ग्रीन की टीम यह रफ्तार हासिल करने के लिए ‘ब्लड हाउंड सुपरसॉनिक’ नाम की कार बनाने में लगे हैं।

उम्मीद है 2011 के अंत में यह कार बन जाएगी और दिसंबर में या जनवरी 2012 में दक्षिण अफ्रीका के नार्दर्न कैंप स्थित हॉकस्कीन पैन नाम की सूखी झील में अधिकतम रफ्तार हासिल करने का प्रयास किया जाएगा। पिछला रिकॉर्ड बनाने वाले एंडी ग्रीन ही ब्लड हाउंड एसएससी चलाएंगे। डेढ़ करोड़ पाउंड का यह प्रोजेक्ट 2008 में शुरू हुआ था।

रफ्तार तोड़ना ही मकसद नहीं

ब्लडहाउंड प्रोजेक्ट के तहत ब्लड हाउंड एजुकेशन प्रोग्राम तैयार किया गया है। इसके तहत 15 लाख स्कूली बच्चों को ब्लड हाउंड एसएससी के जरिए विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और गणित की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रोग्राम के तहत एजुकेशन मटेरियल मुहैया कराया गया है जो इन बच्चों के स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल है।

जब कार चलेगी तो क्या-क्या होगा

- ड्राइवर एंडी ग्रीन जब 42 सेकंड में 0 से 1000 मील की रफ्तार हासिल करेंगे तो उन्हें 2.5 जी (उनके वजन से ढाई गुना) फोर्स महसूस होगा और शरीर में खून सिर की ओर दौड़ने लगेगा।

- रफ्तार घटाने के लिए 800 मील (1300 किमी) की गति पर एयरब्रेक, 600 मील (970 किमी) पर पैराशूट और 250 मील (400 किमी) पर डिस्क ब्रेक लगाना होंगे।

- कार धीमी होगी तो ग्रीन को 3जी (उनके वजन से तीन गुना) फोर्स महसूस होगा। खून पैरों की ओर दौड़ने लगेगा। उनकी आंखों के आगे अंधेरा छा सकता है  Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment