विश्व कप के 30 संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2011 विश्व कप के संभावित खिलाड़ियों की सूची शनिवार को जारी कर दी.
इस सूची में चार विकेट कीपर हैं जिनमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा पार्थिव पटेल, दिनेश कार्तिक और वृद्धिमान साहा शामल हैं.
अठारह जनवरी को चयनकर्ता फिर मिलेंगे इस सूची से उन 15 खिलाड़ियों के चयन के लिए जो भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
प्रमुख चयनकर्ता के श्रीकांत ने खिलाड़ियों की सूची जारी करते हुए कहा कि इसमें कोई भी नाम चौंकानेवाला नहीं है और खिलाड़ियों ने एक तरह से अपनी काबिलियत की वजह से अपना चयन स्वयं किया है.
उनका कहना था, “मुझे पूरी उम्मीद है हम अच्छा करेंगे और ख़ासकर इसलिए भी क्योंकि मुकाबला चेन्नई में हो रहा है और भारत में हो रहा है!”
इस सूची में तेज़ गेंदबाज़ इरफ़ान पठान को जगह नहीं मिली है.
ये सूची अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को रविवार को भेज दी जाएगी.
संभावित खिलाड़ियों की सूची : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, पार्थिव पटेल, दिनेश कार्तिक, वृद्धिमान साहा, अजिंक्य रहाने, चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, विराट कोहली, आर अश्विन, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, अमित मिश्रा, सौरभ तिवारी, पीयूष मिश्रा, युवराज सिंह, मुनाफ़ पटेल, रविंद्र जडेजा, विनय कुमार, प्रवीण कुमार, रोहित शर्मा, मुरली विजय, एस श्रीसंत, ईशांत शर्मा, ज़हीर ख़ान, आशीष नेहरा, सुरेश रैना, यूसुफ़ पठान.bbc hindi
No comments:
Post a Comment