सचिन ने रचा इतिहास, 50वां शतक जड़ा
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए अपने 175वे टेस्ट मैच में 50वां शतक जड़ा है.
वे क्रिकेट के इतिहास में 50 शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड पहले ही उनके नाम है.
दक्षिण अफ़्रीका के सेंचुरियन मैदान में भारत - दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सचिन तेंदुलकर ने 258 मिनट क्रीज़ पर रह कर 197 गेंदों में 12 चौके और एक छक्का लगाकर ये कीर्तिमान स्थापित किया है.
जब उन्होंने शतक पूरा किया तो पूरे स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और खिलाड़ियों ने खड़े होकर उनका अभिनंदन किया.
ये वर्ष 2010 में उनका सातवां शतक है. दक्षिण अफ़्रीका की भूमि पर उनका ये चौथा शतक है.
मास्टर ब्लास्टर 37 वर्ष के हैं और इस साल 13 टेस्ट मैचों में उन्होंने 1532 रन बनाए हैं.
मैदान पर ही श्रीसंत ने तो सचिन को बधाई दी और दक्षिण अफ़्रीका के कप्तान ग्रैम स्मिथ और हाशिम अमला ने भी उनको बधाई दी.
ग़ौरतलब है कि सचिन उस समय बल्लेबाज़ी कर रहे थे जब भारत का टॉप ऑर्डर यानी शीर्ष पक्ति के बल्लेबाज पेविलियन पहुँच चुके थे.
सहवाग, गंभीर, द्रविड़, सुरेश रैना, वीवीएस लक्ष्मण आउट हो चुके थे और भारतीय टीम पर ख़ासा दबाव था जो अभी भी बरक़रार है.
दरअसल सेंचुरियन टेस्ट में भारत के पहली पारी के 136 के जवाब में दक्षिण अफ़्रीका ने चार विकेट पर 620 रन पर पहली पारी घोषित कर दी थी.
इसके बाद दूसरी पारी में भी भारत की हालत ख़राब रही और चौथे दिन खेल ख़त्म हुआ तो भारत ने आठ विकेट पर 458 रन बनाए थे. सचिन 107 रनों पर नाबाद थे और उनका साथ दे रहे थे श्रीसंत. इस तरह से भारत हार की कगार पर है और अभी पाँचवें दिन का खेल बाक़ी है.
- bbc hindi
No comments:
Post a Comment