सोनिया गांधी के माता-पिता राजीव गांधी के साथ उनकी शादी के ख़िलाफ़ थे लेकिन सोनिया ने उनका विरोध किया और अपनी मर्ज़ी से शादी की
विकीलीक्स के अनुसार सोनिया ने अपनी ये निजी बातें कैलिफ़ोर्निया के पूर्व गवर्नर आर्नल्ड स्वार्ज़नेगर की पत्नी मारिया श्राइवर को एक घंटे की मुलाक़ात के दौरान बताई थीं.
भारत में अमरीकी दूतावास के एक अधिकारी ने चार अगस्त, 2006 को ये उस मुलाक़ात की पूरी जानकारी वाशिंगटन भेजी थी.
विकीलीक्स पर जारी उस केबल में लिखा गया है कि आमतौर पर सार्वजनिक ज़िंदगी में रिज़र्व रहने वाली सोनिया ने मारिया श्राइवर के साथ काफ़ी खुलकर बात की.
'बाध्य होकर राजनीति में आईं'
अपनी राजनीतिक ज़िंदगी की बात करते हुए उन्होंने कहा कि “भारत में दक्षिणपंथ काफ़ी मज़बूत हो रहा था और कांग्रेस कमज़ोर”...और इसीसे गांधी परिवार की धरोहर को बचाने के लिए उन्हें “बाध्य” होकर राजनीति में कूदना पड़ा.
लीक हुई केबल के अनुसार सोनिया ने ये भी बताया कि उनके बच्चे इस कदम के पूरी तरह से हक़ में नहीं थे लेकिन फिर बाद में उन्होंने कहा, “आप जो भी फ़ैसला करेंगी, हम आपके साथ हैं. bbc hindi
No comments:
Post a Comment