'हर चुनौती में पाकिस्तान के साथ'
चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने पाकिस्तान का हर चुनौती में साथ देने का संकल्प किया है.
वेन जियाबाओ का कहना था कि चीन पाकिस्तान में शांति और स्थिरता लाने और दोनों देशों के बीच के संबंधो का नया अध्याय लिखेगा.
ये बात उन्होंने पाकिस्तान की संसद के विशेष संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा,"हम नए विश्वास से एक साथ मिलकर सभी चुनौतियों का सामना करेंगे. हम प्रगति और समृद्धि का नया अध्याय लिखेंगे."
भाई-भाई
चीन और पाकिस्तान हर क्षेत्र में रणनीतिक साझेदार है और दो भाईयों की तरह अपनी ख़ुशी और ग़म मिलकर बाँटते हैं
वेन जियाबाओ, प्रधानमंत्री, चीन
वेन जियाबाओ के भाषण के दौरान सांसदों ने तालियाँ पीट कर उनका अभिवादन किया.
उन्होंने कहा,"चीन और पाकिस्तान हर क्षेत्र में रणनीतिक साझेदार है और दो भाइयों की तरह अपनी ख़ुशी और ग़म मिलकर बाँटते हैं."
वेन जियाबाओ का कहना था कि दोनों ही देश इस मुक़ाम पर बहुत सी कठिन परिस्थितियों को झेलने के बाद पहुँचे हैं.
उनका कहना था कि पाकिस्तान में लोग कहते है, एक अच्छा पड़ोसी उपहार होता है जबकि चीन में एक रिश्तेदार से बेहतर एक अच्छा पड़ोसी माना जाता है चाहे वो सुदूर ही क्यों न हो.
चीनी प्रधानमंत्री ने ये उम्मीद जताई की पाकिस्तान के लोग सभी परेशानियों का डटकर सामना करेंगे और आश्वासन दिया कि चीन की सरकार और जनता हर चुनौती में उनके साथ खड़ी रहेगी.
BBC Hindi
No comments:
Post a Comment