Wednesday, December 15, 2010

Wen Ziabao

                                        


भारत दोस्ती और सहयोग बढ़ाने आया हूँ: वेन

चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ तीन दिनों की भारत यात्रा पर दिल्ली पहुँच गए हैं. उन्होंने बुधवार शाम को राजधानी में टैगोर इंटरनेशनल स्कूल का दौरा किया.
भारत पहुंचने के बाद एक बयान में उन्होंने कहा, "मैं भारत दोस्ती और सहयोग बढ़ाने आया हूँ जहाँ पहले की उपलब्धियों को और पुख़्ता किया जाएगा और नई चुनौतियों से निपटा जाएगा."
बाद में दिल्ली में व्यापारिक जगत के नेताओं को संबोधित करते हुए वेन जियाबाओ ने कहा कि विश्व में इतनी जगह है कि चीन और भारत दोनों आगे बढ़ सकें.
उनका कहना था, "मीडिया में ख़बरें आती हैं कि भारत और चीन प्रतिदंद्वी हैं. मैं इससे सहमत नहीं हूँ. विश्व की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाएँ प्रतिदंद्वी नहीं बल्कि साझीदार हैं."
मीडिया में ख़बरें



bbc hindi 

No comments:

Post a Comment