Farmers enjoy a 'hukkah' during a kisan sammelan at Ghata village in Gurgaon on Sunday. Tribune photo: Sayeed Ahmed
भारत के टेनिस सितारे महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन के युगल मुक़ाबलों के फ़ाइनल में पहुंच गई है.
प्रतियोगिता के फाइनल में तीसरी वरियता प्राप्त पेस-भूपति की जोड़ी का मुकाबला अमरीका के बॉब और माइक ब्रायन की जोड़ी से होगा. ब्रायन बंधु लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने की कोशिश कर रहे हैं.
पेस और भूपति इससे पहले 1999 में एक साथ खेले थे जिसके बाद दोनों ही खिलाड़ी अलग अलग पार्टनरों के साथ खेलते रहे. इस बार दोनों एक बार फिर साथ आए हैं और ज़बर्दस्त प्रदर्शन कर रहे हैं.
पेस-भूपति ने ब्रायन बंधुओं ने सेमी फाइनल में बेलारुस के मैक्स मिर्नी और कनाडा के डैनियल नेस्टर की जोड़ी को 7-6 (7/5), 4-6, 6-3 से हराया.
पेस-भूपति दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फ़ाइनल में पहुंचे हैं.
199 में पेस-भूपति की जोड़ी स्वीडन के योनास ब्योर्कमैन और पैट राफ्टर की जोड़ी से हार गई थी.
फाइनल में पहुंचने के बाद भूपति का कहना था, ‘‘हमें लगता है कि हमारे कलेक्शन में सिर्फ़ ऑस्ट्रेलियन ओपन की ट्रॉफी नहीं है.’’
उनका कहना था, ‘‘हमें लगा कि अगर हम दोनों साथ में खेले तो शायद जीत जाएं. हम कई बार जीत के करीब पहुंच चुके हैं और हमें लगता है कि अब हम जीत से सिर्फ़ दो सेट दूर हैं. ’’
पेस का कहना था कि दोनों ने कई बार दोबारा जोड़ी बनाने की कोशिश की लेकिन कई कारणों से ऐसा संभव नहीं हो पाया.
उनका कहना था, ‘‘ कई बारे महेश ने पूछा तो मैं अपने पार्टनर के साथ अच्छा कर रहा था. फिर कई मैंने पूछा पार्टनरशिप के लिए तो महेश अपने पार्टनर के साथ अच्छा कर रहे थे.’’
पेस-भूपति के मुकाबले में फ़ाइनल खेलने वाली ब्रायन बंधुओं की जोड़ी ने सेमी फाइनल में अमरीका की एरिक बुटोरैक और जां जूलियां रोजर की जोड़ी को हराया.
ब्रायन बंधुओं की जोड़ी नौ ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी है जिसमें ऑस्ट्रेलियन ओपन भी शामिल है bbc hindi